Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर:कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

मऊरानीपुर।16 एवं 17 मार्च की रात्रि कस्बा रानीपुर में स्थित डीजे की दुकान से चोरी होने के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी किए गए सामान व ओमनी वैन सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि 16 एवं 17 मार्च की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा रानीपुर स्थित अब्दुल गफ्फार पुत्र वली मोहम्मद निवासी लाल सिंह खेड़ा बस स्टैंड की डीजे की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा  समान चोरी कर लेने का मामला धारा 457.380 के तहत कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। जिसको लेकर पुलिस लगातार उक्त चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। वांछित अपराधियों की तलाशी के दौरान ग्रामोदय स्कूल के पास संदिग्ध हालत में खड़ी मारुति वैन क्रमांक यूपी 93 BC 1194 की पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान उक्त चोरी की घटना में चोरी हुई बैटरी, इनवर्टर एमप्लीफायर, दो यूनिट आहूजा लाउडस्पीकर एवं तमाम प्रकार की तारे बरामद की गई पुलिस ने बैन में बैठे चोर कमलेश आर्य पुत्र दीनदयाल आर्य निवासी काशीराम आवास कॉलोनी नहर कोठी थाना गुरसराय एवं राजा खान पुत्र हनीफ खान निवासी पुराना बस स्टैंड के पास गुरसराय को एक अदद 315 बोर नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post a Comment

1 Comments