झांसी। महापौर प्रत्याशी बाहरी नही बल्कि बीजेपी परिवार के सदस्य है,जिसके हाथ में कमल वह भाजपा का है, जिले की तेरह सीटों पर होगा बीजेपी का कब्जा । यह बात झांसी बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि गरीब दलित किसान सवर्ण की सेवा के साथ साथ विकास के नाम पर लोग भाजपा को वोट कर झांसी जिले की सभी 13 सीट पर चुनाव जीतेगी।
पत्रकारों के बाहरी प्रत्यासी को महापौर के लिए चुनावी मैदान में उतारे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बाहर से कोई नही आया जिसको टिकट दिया है वह भी बीजेपी परिवार का सदस्य है जिसके हाथ में कमल का फूल हे वही भाजपा के परिवार का है ।हम लोगो ने चुनावी रणनीति बना ली है वो हम शेयर नही कर सकते बस जो हम लोगो ने विकास किया है उन्ही मुद्दो को लेकर हम लोगो के पास जा रहे है ।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments