Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भदरवारा:भद्रकाली मंदिर के पास 2 दुकानों में लगी भीषण आग,लाखों का माल जलकर हुआ स्वाहा

झांसी।बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां भद्रकाली मंदिर के समीप रखी हुई किराने की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से नगद रुपए व लाखों का सामान जलकर राख हो गया। तो वही पीड़ित को मामले की जानकारी देर रात हुई।
जानकारी के अनुसार सियाराम कुशवाहा पुत्र बाली एवं महीपत कुशवाहा पुत्र दिनेश जो कि ग्राम भदरवारा में मां भद्रकाली के मंदिर के समीप अपनी किराने की दुकान खुले हुए है। दुकान में रात्रि 1:30 बजे के लगभग अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई। जिसकी जानकारी दुकान के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा दुकान मालिक को दी गई। दुकान मालिक ने जैसे-तैसे ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाया साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। आपको बता दें कि इसी दुकान में एक साल पहले भी आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था। आज एक बार फिर इसी दुकान में आग लगी है। जिसके कारण पीड़ित दुकानदार को एक बार फिर भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार के द्वारा पुलिस से मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments