Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर में फिर हुई लाखों रुपए की टप्पेबाजी,8 लाख 50 हजार रूपए लेकर बाइक सवार बदमाश हुए फुर्र,मचा हड़कंप

मऊरानीपुर।कोतवाली क्षेत्र के मऊदेहात निवासी ब्रजेश भारती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि आज दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट पर मऊरानीपुर तहसील के सामने रजिस्ट्री लेखक के यहां से तीन लोगों की रजिस्ट्री से मिले 8 लाख 50 हजार नगद और 1 लाख  30 हजार रुपए की चैक को उसने एक थैले में रखकर अपने लड़के अनुराग को दे दिए। मेरे लड़के ने रुपए का थैला अपनी गाड़ी में रख लिया और घर जाने लगा । इसी दौरान वह जब तहसील गेट के सामने पहुंचा तभी अचानक से बाइक दो युवक मेरे लड़के अनुराग से बोले कि तुम्हारा चश्मा गिर गया है इसी को लेकर मेरा लड़का जब तक गाड़ी से नीचे झुका तभी उन दो बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में रखा थैला निकाला और भाग गए। जिसके बाद मेरे लड़के ने 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। दिन दहाड़े भरी कचहरी में हुई लूट की घटना से हड़कप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी और कोतवाली प्रभारी पूरी घटना का जायजा लिया है और आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खगालने शुरू कर दिए हैं । फिलहाल दिन दहाड़े हुई इस घटना से लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है जबकि इसी तरह अभी कुछ दिनों पहले दो बाइक सवार युवकों ने नवीन गल्ला मंडी मऊरानीपुर में व्यापारी के यहां से दिन दहाड़े 50 हजार रुपए की टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी

Post a Comment

0 Comments