मऊरानीपुर। प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के अंतर्गत स्थानीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ द्वारा लगभग पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर किये जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास मढ़ा मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस मौके पर मढ़ा मौजा के प्रसिद्ध मढ़ा मंदिर प्रांगण में 18 लाख रुपये की लागत से टीन शेड ,मऊरानीपुर स्थित प्रसिद्ध धनुषधारी मंदिर में 16 लाख रुपये की लागत से टीन शेड, कस्बा तोडीफतेहपुर स्थित प्रसिद्ध अलगोजन सरकार मंदिर परिसर में 30 लाख रुपये की लागत से टीन शेड, सिद्धेश्वर आश्रम टहरौली परिसर में 22 लाख की लागत से टीन शेड, ग्राम भदरवारा स्थित प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर के पास में 16 लाख रुपये की लागत से मेला मंच व टीन शेड, ग्राम बेदा स्थित गौशाला में टीन शेड एवं टहरौली में बरार समाज के सत्संग भवन कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ रश्मि आर्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के उद्देश्य को लेकर उक्त कार्य किये जा रहे हैं और विकास का पहिया लगातार घूम रहा है। ऐसे ही विकास कार्य कराने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उक्त कार्य बुंदेलखंड विकास निधि एवं विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत किये जा रहे हैं। इस मौके पर मढ़ा मंदिर महंत शोमेश्वरानंद जी महाराज, दीपक कठिल,सुभाष सोनी, श्रीमती सुमन बिलाटिया,पुष्पेंद्र पालीवाल, कल्पना चौहान, संतोष सेठ, सुशील सेठ, दिनेश सहगल, मनोहर लाल मिश्रा, राजेश बिलाटिया, भगवत साहू,मानसिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments