मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भण्डरा, खिलारा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा, हरपुरा, पंचमपुरा, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा आदि ग्रामों में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया, तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र द्विवेदी आदि भ्रमण करते हुए बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में एक से लेकर तीन मार्च तक अनावृष्टि, ओलावृष्टि से रबी फसलें प्रभावित हुई थी। जिसके एवज में किसानों को मिलने वाला मुआवजा तथा फसलीय बीमा पॉलिसी धारकों को धनराशि बैंक खातों में नही भेजी गई है। जिससे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि तीस मार्च तक उपरोक्त ग्रामों के किसानों के बैंक खातों में धनराशि नही भेजी गई तो मजबूर होकर किसानों के हक को लेकर सड़कों पर निकल पड़ेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने दो दिनों में मुआवजा राशि व फसल बीमा की धनराशि किसानों द्वारा दिए गए बैंक खातों में भेजे जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है।
0 Comments