Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: इलाज के दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल,इलाज मे हुई लापरवाही,परिजनों का आरोप

मऊरानीपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने पिता का इलाज कराने पहुंचे वृद्ध को मौके पर लगभग एक घंटे तक चिकित्सक व ऑक्सीजन सुविधा न मिल पाने का आरोप लगाते हुए पिता की मौत के लिए उक्त लोगों को दोषी बताया तथा जमकर हंगामा काटते हुए मौके पर कोतवाली पुलिस को बुलाया । जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर के मुहल्ला गांधी गंज निवासी सुशीला अपने साठ वर्षीय पति बाबूलाल को सांस लेने में दिक्कत के बाद इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आपात कालीन विभाग में पहुंची और काफी देर तक चिकित्सक को अपने पुत्र के साथ तलाश करती रही कुछ देर मौके पर स्वास्थ्य कर्मी आया लेकिन उसने उक्त वृद्ध को पलंग पर लिटाने के अलावा किसी भी प्रकार का इलाज नहीं किया न ही ऑक्सीजन मरीज को लगाई ड्यूटी से नदारद चिकित्सक लगभग एक घंटे बाद मौके पर इलाज के पहुंचा लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी वृद्ध की मौत को लेकर मृतक की पत्नी व पुत्र ने मौत के बाद अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक के परिजनों वृद्ध की मौत को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को दोषी बताकर इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात की।

Post a Comment

0 Comments