मऊरानीपुर। क्षेत्र के ग्राम वीरा में हुई प्रसिद्ध होली में हजारो लोगो ने गुलाल की होली खेल कर हरसिद्धी माता मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की। मालूम हो कि मऊरानीपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम वीरा में सैकड़ो वर्ष प्राचीन हरसिद्धी माता मंदिर है। ग्राम वीरा की होली क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। ग्राम वीरा की होली साम्प्रदायिक सदभाव की प्रतीक है। यहां हिन्दु व मुस्लमान मिलकर होली खेलते है। ग्राम वीरा में हरसिद्धी माता का प्राचीन मंदिर है। हरसिद्धी माता उज्जैन के राज परिवार की कुलदेवी है।किवदतीं है कि कई सौ वर्ष पहले उज्जैन राज्य के निवासी बैलगाड़ी में देवी की प्रतिमा देकर कहीं जा रहे थे ग्राम वीरा में अचानक उनकी गाड़ी रूक गई व इसके बाद बैलगाड़ी आगे नहीं बड़ी तो प्रतिमा को ले जा रहे लोगो ने ग्राम वीरा में ही हरसिद्धी माता की स्थापना कर दी व मंदिर बना दिया। मान्यता है कि हरसिद्धी माता के दरबार में श्रद्धालुओ की मनौती पूरी हो जाने पर गुलाल चढ़ाया जाता है। प्रतिवर्ष सैकड़ो श्रद्धालु अपनी मनौती पूरी होने पर यहां आकर गुलाल चढ़ाते है। वीरा की होली में महिलाओ व पुरूषो के जत्थे वाद यंत्रो की थाप पर होली गीतो के साथ गुलाल की बारिश के बीच होली खेलते है। यह दृश्य अपने आप में मनोरम होता है। ग्राम वीरा की होली महोत्सव की शुरूआत भोग की फाग से की जाती है। भोग की फाग को हिंदू व मुस्लिम एक साथ उठाते चले आ रहे है। ग्राम वीरा की होली की शुरूआत हरसिद्धी मंदिर के पुजारी गौरीशंकर नायक ने हरसिद्धि माता का पूजन कर व नाथूराम नायक ने होली का पूजन कर शुरू की। इसके बाद भोग की फाग उठाई गई जिसमें पूर्व प्रधान रामसिंह, बाबू कुशवाहा, अयोध्या, हरिदयाल, लल्लू, कमलापत, बाबू खां समेत सैकड़ो लोगो ने भाग लिया। वीरा की होली में लगभग 60 कुन्तल होली चढ़ाई गई।ग्राम वीरा की होली में क्षेत्र के ग्राम बख्तर कैलुवा,धौर्रा,बुढिया,विजरवारा,कैलुवा,टकटौली, मैलवारा,चुरारा,बड़ागांव,मऊरानीपुर समेत सीमावर्ती मध्य प्रदेश के कई दर्जन गांवो से आये श्रद्धालुओ ने भाग लिया।वीरा की होली में वीरा की गलियों में कई कुन्तल गुलाल उढ़ाया गया जिससे ग्राम वीरा के रास्ते व पूरा गांव गुलाल के रंग में सराबोर हो गया। इस दौरान फाग गायिको की टोलियों ने संगीतमय फागे प्रस्तुत की जिन पर महिलाओ व पुरूषो ने जुगल बंदी कर होली खेली। इस दौरान होली में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
0 Comments