मऊरानीपुर। विवाह पंचमी का पर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ श्री राम भगवान श्री राम जानकी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ तथा विवाह की रस्मों को पूरी तरह निभाते हुए लोगों ने वधू पक्ष की जिम्मेदारियां को निभाया। इस मौके पर भगवान श्री राम बारात निकाली गई। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों का जमावड़ा सड़कों पर लगा रहा।जानकारी के अनुसार विवाह पंचमी के अवसर पर श्री राम विवाह उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम के अंतर्गत श्री राम की बारात गहोई धर्मशाला से शुरू हुई भगवान की बारात भगवान श्री राम व माता जानकी स्वरूप बग्गी पर सवार रहे।
बारात में ढोल नगाड़े अडव्वी डीजे नृत्य करते घोड़े तथा सिर पर मंगल कलश लिए महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रही। नगर भ्रमण के पश्चात भगवान श्री राम की भव्य बारात गोकुल गेस्ट हाउस पहुंची।जहां श्री राम विवाह उत्सव के तहत विवाह की सभी रस्मों को विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में वधू पक्ष की भूमिका श्री मति मूर्ति देवी नगरिया, श्री मति मंजू सा अवधेश नगरिया ने निभाई तो वही वर पक्ष की ओर से श्री मति कमला देवी डेंगरे, मिथला राजा राम,सुनीता नवलकिशोर,सुमन संतोष,केदारनाथ,पुरषोत्तम, सहित अनेक लोगों ने निभाई। श्री राम बारात व विवाह कार्यक्रम देखने के लिए लोगों के बीच होड़ मची रही तथा लोगों ने भगवान स्वरूप श्री राम जानकी का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया।
बारात के दौरान व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने में कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। वही नगर के प्रसिद्ध गुधर वादशाह मंदिर परिसर में श्री राम धाम परिवार के सयोजन में विवाह पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ सिया जू व राम जू का विवाह विधिविधान से संपन्न कराया गया। विवाह कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रसाद वितरण व भंडारे कार्यक्रम में देर रात्रि तक हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
✍️रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments