मऊरानीपुर।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के गांव भटपुरा में आज विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसानों ने जिम्मेदारों को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की किसानों ने पंचायत में निर्णय लिया चौबीस घंटे में गांव में लगा फूंका हुआ सौ केवी का ट्रांसफार्मर अगर नहीं बदला जाता तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। गांव भटपुरा की लगभग पांच हजार की आबादी दस दिनों से अंधेरों में डूबी है गांव में बिजली ना होने से जहां जनमानस खून के आंसू रो रहा है वहीं किसानों के खेत सूख रहे हैं किसान अपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। विद्युत विभाग की भ्रष्टाचारी के चलते दस दिन से गांव अंधेरे में डूबा है किसानों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कई बार शिकायत की लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया ग्रामीणों ने कहा मिट्टी का तेल मिलता नहीं है।दस दिन से डीजल एवं खाने वाले तेल के दीपक जला कर घर में उजाला करते हैं। सांप बिच्छूओं का खतरा बढ़ रहा है। पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया हम किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ना गांव में गौशाला बनी है न अभी तक खरीफ फसल का मुआवजा दिया गया है हम किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं हम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है ग्रामीणों ने कहां सम्मान निधि भी नहीं मिल रही है हमको। सरकारी योजनाओं से हमारा गांव कोसों दूर है किसानों ने बताया गांव में गौशाला ना होने से रात दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ती है थोड़ी सी चूक हो जाए तो फसलें बर्बाद हो जाती हैं इसलिए सरकार तत्काल हमारे गांव में गौशाला बनवाएं। पंचायत को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही भ्रष्टाचारी के चलते यह गांव दस दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है, किसानों की फसल सूख रही है किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे अगर 24 घंटे में ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता तो विद्युत विभाग मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। पंचायत में प्रमुख रूप से राजकुमार आर्य,मोतीलाल वर्मा,प्यारेलाल बेधड़क,हरीश चंद्र मिश्रा,शेखर राज बडोनिया,मोहित दीक्षित,मान सिंह परिहार,सत्य विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र,खलील संदीप शर्मा,राकेश रंजीत शर्मा सुनील अहिरवार सादिक खान मुनीम खान सुनील कुमार हरिशंकर लल्लू खान देशराज अहिरवार छक्की लाल अहिरवार गोपी प्रसाद राम जी विनोद श्रीवास याकूब खान आर्यन शर्मा अभिषेक मंगल सिंह सोना देवी यासीन खान ताजुद्दीन उमाशंकर शर्मा किरारी लाल श्रीमती सोनाली सहित सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
✍️Report-राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments