मऊरानीपुर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपाइयों में आक्रोश पैदा हो गया है। भाजपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिलाबल भुट्टो का पुतला फूंका। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सेंकड़ों कार्यकर्ता के द्वारा मऊरानीपुर तहसील परिसर में एकत्रित हुए और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बलाबल भुट्टो द्वारा देश के प्रधान मंत्री का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका। उन्होंने चेतावनी दी की भारत देश के प्रधान मंत्री का अपमान नही सहा जायेगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद चतुर्वेदी,अशोक गिरी, प्रदीप पटेल सर,चंद्रशेखर, चंचल कंथरिया,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट -राजीव दीक्षित,झांसी
0 Comments