झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात सिपाहियों पर विपक्षी गणों के साथ षडयंत्र में शामिल होकर अप्रिय घटना को अंजाम देने का पीड़ित व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही सिपाहियो की उक्त हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के कपड़ा व्यापारी ब्रजेंद्र बिलैया ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी कुछ लोगो से रंजिश चलती है तथा विपक्षीगण प्रभावशाली व सम्पन्न है। विपक्षी गणों से पुलिस की सांठ-गांठ होने के कारण प्रार्थी को कई दिनों से अपमानित व धमकाया जा रहा है। प्रार्थी उसकी शिकायत भी कर चुका है। वही पीड़ित ने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दो पुलिस कर्मी अनिल पटेल व ज्ञान सिंह मेरी दुकान पर आये व धमकाते व गालियां देते हुए बोले तुम्हे कल थाने बुलाया था। क्यों नही आयें,घसीट कर ले चलूंगा तभी चलोगें, चलो मेरे साथ चलो,कब तक बचोगे मुझसे। घटना के तुरन्त बाद पीड़ित व्यापारी ने थाने जाकर प्रभारी निरीक्षक से बात की तो प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मैने किसी को नही भेजा है। उक्त तथ्य से स्पष्ट होता है कि विपक्षी रामप्रकाश,अतुल व अमित पुत्र रामप्रकाश आदि से मिलकर पुलिस कर्मी के साथ कोई भी गम्भीर अपराध कारित करना चाहते हैं। फिलहाल पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके खिलाफ विपक्षी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है।
✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments