Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्याम राघवेंद्र कृषि महाविद्यालय में टैबलेट वितरण,किसान गोष्ठी,सहित तमाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन


मऊरानीपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम धवाकर स्थित श्याम राघवेंद्र कृषि महाविद्यालय में टेबलेट वितरण किसान गोष्ठी एवं तुलसी पूजन के साथ अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल टावरी,इरमिल मार्ले व प्रोफेसर घनश्याम सिंह रहे।श्याम राघवेंद्र महाविद्यालय में विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह परिहार के संयोजन में अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष में विद्यालय के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। वही किसान गोष्ठी,तुलसी पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा किसानों से वार्ता की गई और उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने का संदेश भी दिया गया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में किसान कई ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है और उन्नतशील किसानों में उनको जाना जाता है। प्राकृतिक खेती  के माध्यम से किसान अपने आय को और अपनी फसल को अच्छे दामों में बेच सकता है।इस मौके पर राघवेंद्र सिंह ,प्रदीप पटेल सर जी कृष्ण बल्लभ कठिल, सुनीता सिंह ,कैलाश गुप्ता ,देवेंद्र सिंह,l परिहार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments