झांसी। तहसील मऊरानीपुर के गांव पिपरोखर निवासी राजू पुत्र पुनू बरार उम्र 45 वर्ष की अन्ना जानवरों से खेतों की रखवाली करते समय विगत रात्रि को ठंड लगने से खेत पर बनी झोपड़ी में ही मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बन गया।
बताते चलें मृतक किसान राजू बरार के पास तीन बीघा सरकारी पट्टे की जमीन थी। तीन बीघा जमीन में खेती किसानी करके मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक किसान के ऊपर 70 हजार का केसीसी कर्ज है एवं साहूकारों का तीन लाख का कर्ज है। मृतक किसान ने तीन बीघे में गेहूं मटर की फसल बोई थी। उसी की रखवाली के लिए प्रतिदिन की तरह घर से कल शाम को भी खेतों में अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए गया था। जब सुबह वह घर वापस नहीं आया तो मृतक की दोनों पुत्रियां खेत पर गई । झोपड़ी में देखा तो पिता को जगाने का प्रयास किया। लेकिन जब वह नहीं जागे तो बच्चियां घबराकर तुरंत वापिस घर पहुंची। ग्रामीणों को बताया परिजनों को बताया सुबह-सुबह गांव से सैकड़ों लोग खेत पर पहुंचे। इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।परिजनों का रो-रो बुरा हाल है । बताते चलें कि मृतक किसान राजू के चार बच्चे हैं दो बच्चियां हैं जिनका नाम भावना 17 वर्ष अंजनी 15 वर्ष दो बच्चें सोनू 10 वर्ष भारत 12 वर्ष पत्नी 5 वर्ष पूर्व खत्म हो गई थी। घर में बूढ़ी मां है। मृतक किसान ने बड़ी मेहनत से खेतों में फसल बोई थी । कि इस बार अच्छी फसल होगी तो बड़ी बेटी की शादी करूंगा लेकिन यह अरमान पूरे नहीं हुए शादी करने से पहले ही किसान दुनिया छोड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मृतक किसान के खेत पर सुबह पहुंचे पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही है।
✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित,news1इंडिया,झांसी
0 Comments