मऊरानीपुर। नगर के मोहल्ला परवारीपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मिथिला देवी माता दिनेश सिंह (दीनू ) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान पूजा अर्चन कर किया गया। इस मौके पर वार्ड वासियों ने बड़ी संख्या में शिरकत करते हुए मिथिला देवी के चुनाव चिन्ह डमरु मतदान करने की अपील की तथा भारी मतों से उन्हें जिताने का भरोसा जताया। इस मौके पर दिनेश सिंह (दीनू) ने वार्ड के प्रबुद्ध जनों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लेते हुए सहयोग करने की अपील की उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकाल में वार्ड मेंबर द्वारा आम जनमानस के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं में काफी भ्रष्टाचार किया गया था।वार्ड की साफ-सफाई नाखुश वार्ड वासियों ने दर्जनों बार शिकायत भी की थी।प्रकाश व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं रही कुल मिलाकर वार्ड मेंबर के रवैया के कारण मतदाता काफी परेशान थे जिसे ठीक करने के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग से यदि उन्हें सेवा करने का मौका मिलता है तो वह है जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के बीच काम करेंगे वार्ड में साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था पूरी तरीके से चाक चौबंद बनाएंगे तथा वार्ड वासियों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे इस मौके पर मौजूद जोशीले युवाओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर डमरू बजाया और नारेबाजी की।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments