Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने विद्युत कार्यालय के किए औचक निरीक्षण,13 में से 10 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, कर्मचारियों को शख्त हिदायत देकर एक दिन का काटा गया वेतन !

झांसी।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय द्वितीय झांसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अनुपस्थित पाए गए, जो बाद में विलंब से आए। कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका से उपस्थिति की जांच करने पर 13 में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण झांसी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। मात्रा एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया, जिसकी अनुपस्थिति दर्ज की गई थी। उक्त निरीक्षण के दौरान विद्युत की सुचारू रूप से आपूर्ति किए जाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए।


रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी

Post a Comment

0 Comments