झांसी। पुलिस लाइन में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि में मऊरानीपुर थाना पुलिस द्वारा खादियांन चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी, किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाजपेई तालाब के बंधा पर मौजूद है, जिसको लेकर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । वही गिरफ्तार हुए तीनों अपराधियो ने अपने नाम हेमंत खंगार विजरवारा,सोनू कुशवाहा मऊरानीपुर एवं हरि सिंह निवासी परवारीपुरा बताया तीनों अपराधियो ने पूंछताछ में बताया कि उन्होंने मऊरानीपुर क्षेत्र के आस पास लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमे उनके पास से 53300 रुपए दो तमंचा,दो कारतूस और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है ।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments