Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवनिर्वाचित चेयरमैन तथा उसके प्रतिनिधि पर कोतवाली में 420 सहित तमाम धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज !

झांसी। नगर पंचायत के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मीरा गोस्वामी को 13 मई को मतगणना के बाद 101 मतों से विजय घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया था।
वहीं उसके 3 दिन बाद 16 मई को भाजपा प्रत्याशी शांति देवी केसवानी के पति अशोक केशवानी ने निर्दलीय प्रत्याशी पर आरोप लगाया और कहा था कि मीरा गोसाई थाना समथर के ग्राम लोहागढ़ में पहले से ही मतदाता है और उनका गांव की वर्ष 2022 की मतदाता सूची में नाम अंकित है। वहीं उन्होंने बताया था कि नगर पंचायत मोंठ में ऑनलाइन मतदाता सूची में नवनिर्वाचित चेयरमैन का नाम अंकित नहीं है तथा जिस वोटर आईडी और मकान संख्या पर नवनिर्वाचित चेयरमैन ने चुनाव लड़ा हुआ है वह नगर की दूसरी महिला मीरा का है। शिकायत पत्र के आधार पर निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार के द्वारा जांच अधिकारी एडीएम श्यामलता आनंद को बनाया गया जहां उन्होंने जांच पड़ताल कर प्रपत्र ओं को एकत्र कर संबंधित जांच अधिकारी को सौंपा था। जिसको लेकर आज मोंठ कोतवाली पुलिस ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उसके प्रतिनिधि पर 420 सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments