Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने मऊरानीपुर में मतगणना स्थल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

झांसी।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने विद्यालय, गौशाला, मतगणना स्थल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मंगलवार की सुबह सबसे पहले  कंपोजिट विद्यालय पचौरा विकास खण्ड बंगरा का निरीक्षण किया गया। जहां रसोई घर, एस्ट्रोनॉमी लैब, पुस्तकालय आदि को देखा गया एवं बच्चों की उपस्थिति चेक की गई। साथ ही ग्राम के लोगों से वार्ता कर ग्राम की अन्य समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने झांसी के मऊरानीपुर में होने वाले नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए बनाए गए मतगणना स्थल अग्रसेन महाविद्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शांति पूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराए जाने के लिए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा झांसी जिलाधिकारी ने अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गौवंश के खाने पीने की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इसके अलावा पुरवा और बुखारा में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना हर घर जल ,व अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब और जल जीवन मिशन योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को को खोदकर डाली गई पाइप लाइनों के लीकेज और सड़को को जल्द सही कराए जाने के निर्देश दिए।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments