Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर का गरौठा चौराहा अब सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक,जलशक्ति मंत्री के किया प्रतिमा का किया अनावरण

मंत्री जी ने पत्रकारों के महिला आरक्षण बिल के सवाल पर साधी चुप्पी


आज झांसी दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई एवम जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी के मऊरानीपुर में गरौठा चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया । इसके बाद उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। जहां उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।  इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जनता को जानकारी दी। और भाजपा सरकार में बुंदेलखंड की दशा और दिशा बदलने की बात कही। वही पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की पहले की सरकार में लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। लेकिन आज करते है। सरकार ने महामारी के दौर से मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का काम किया है। महिला आरक्षण बिल को पास करने की बात कही। जब पत्रकारों ने महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष के सवाल खड़े करने की बात कही तो उन्होंने चुप्पी साध ली।। इसके बाद वह सीधा भडोकर ग्राम पहुंचें। जहां जल जीवन मिशन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद वह झांसी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जहा से फिर दतिया के लिए रवाना हो जाएंगे।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments