झांसी।मोठ कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कबूतरा समुदाय में खूनी संघर्ष हो गया, खूनी संघर्ष में जमकर लाठी डण्डे-कुल्हाङी चले इस खूनी संघर्ष में चार युवकों समेत एक महिला घायल हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच में जुटी है। दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेव कबूतरा डेरा का है।
जहां रेव कबूतरा डेरा पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया, इस खूनी संघर्ष में जमकर कुल्हाड़ी-फरसे चले संघर्ष में राकेश,भूरे,भूपेंद्र,रिंकू एवं रीना घायल हो गई घटना की सूचना मोठ कोतवाली पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने में जुटी है, पुलिस शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments