Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल तीन चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

मऊरानीपुर।कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक गोपी नाथ सोनी ने बताया कि 21 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान बिलैया चौराहा गांधी गंज निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र रतन अग्रवाल को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी क्षेत्र में हुई चोरियो का माल,अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया था।पंकज अग्रवाल अंतर प्रांतीय शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरुद्ध झांसी,महोबा,चित्रकूट व मध्य प्रदेश सहित लगभग 39 मुकदमे पुलिस में दर्ज है।चोरी की घटनाओं में शामिल अन्य चोरों की तलास में पुलिस टीम गठित की गई।शनिवार को नीरज श्रीवास,सूरज विश्वकर्मा,यासीन को राइन को टीकमगढ़ रोड सुखनई नदी के पुल के पास जंगल से नाजायज असलहो व कारतूस तथा चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया।पकड़े गए पंकज अग्रवाल ने बताया कि हम तीनो मिलकर एक साथ चोरी की घटनाएं करते है। हम लोगो ने ग्राम लुहरगांव में रानी देवी के घर व गांधीगंज में कल्लन रायकवार के घर चोरी की घटना का अंजाम दिया।घटना में काफी सामान हम लोगो ने राह चलते लोगो बेच दिया और रूपयो को हम लोगो ने आपस बांट लिया था और जो शेष माल और रुपए बचे थे उन्हे पुलिस ने बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा चोरों से चोरी की चांदी की एक अदद पायजेब,पांच अदद पीली धातु,एक नथ पीली धातु,चार अदद बिछिया व तीन अदद सफेद धातु के सिक्के,पांच अदद तोड़िया सफेद धातु इक्कीस हजार रुपए नगद,एक एल ई डी टी वी व घटना में प्रयुक्त आपे टेंपो जिसका नंबर यू पी 93 टी 7295 बरामद की।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments