झांसी।मऊरानीपुर में एक जमीन के बैनामा हो जाने के बाद जमीन बापिस मांगने और अधिक पेसो की मांग पूरी न होने पर व्यक्ति द्वारा फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने व मारपीट करने का मामला सामने आया है।
मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अतपेई का है । जहां के रहने वाले अरविंद सिंह अर्जुन सिंह ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने ग्राम बोडा के भागीरथ कुशवाहा से एक बैनामा कराया था जिसका उसके द्वारा पूरा भुगतान भी किया गया। बैनामा कराने के लगभग 20 दिन बाद भागीरथ अपने कुछ लोगों के साथ घर आया और कहने लगा कि तुमने जो जमीन का बैनामा कराया है वह मुझे वापस चाहिए नहीं तो उसके एवज में ₹18 लाख दो। अगर मांग पूरी नहीं की तो तुम्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। इसके बाद जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया तो उक्त लोगों द्वारा गालियां देते हुए मारपीट अमदा हो गए। इसके साथ ही उक्त लोगों द्वारा धमकी दी गई की बेनामें में गवाह के साथ-साथ तुम्हारे खिलाफ भी मुकदमा लिखवा देंगे। वही पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments