मऊरानीपुर। खंड विकास कार्यालय में सरकार द्वारा दिव्यांगों को निशुल्क ट्राइसाइकिल वितरित की गई। जिसे पाकर दिव्यांगो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।इसके साथ ही उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांगो को फूल माला देकर और पहनाकर सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को सुना।जानकारी के अनुसार खंड विकास कार्यालय में सरकार द्वारा गरीब,असहाय दिव्यांगो को तिपहिया साइकिल भेजी गई। जिसको लेकर विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य,ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार द्वारा दिव्यांगो को निशुल्क साइकिल वितरित की गई।इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांगो को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं इसकी जानकारी ली। वही जिन दिव्यांगो को आवास,शौचालय,पेंशन नहीं मिल रही है।उनसे वार्ता कर संबंधित अधिकारी को समस्या के निराकरण के लिए कहा गया।इस मौके पर प्रमोद चतुर्वेदी,बबलू सिंह,देवेन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य नेताओं के साथ खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा व ब्लॉक के अधिकारी ब कर्मचारी मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments