झांसी के तहसील टहरौली ग्राम भड़ोकर निवासी अनुज पुत्र अवधेश जो अपने खेत पर काम कर रहा था तभी गांव का ही हेमंत पुत्र भरत लाल आया और मेरे पुत्र को थोड़ा काम का बहाना दिला कर ग्राम घुरैया लेकर आया तो उसने कहा कि मैंने एक छत डलवाने का ठेका लिया है। थोड़ा काम करने के बाद वापस घर चलते हैं । पीड़ित युवक के परिजन ने ग्राम के निवासी पर ही आरोप लगाया कि जब उनका पुत्र छत पर सरिया बांध रहा था तो हेमंत ने 11,000 की लाइन पर तार रख दिया जिससे छत पर काम कर रहा युवक बुरी तरह झुलस गया जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज झांसी में किया जा रहा है । परिजनों एवं पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसको साथ में लेकर आए हेमंत ने ही करंट डालकर उसको जान से मारने की कोशिश की है। और उसका शरीर 90 जल चुका है ।जब वह अपना प्रार्थना पत्र लेकर उन्होंने शिकायत की तो टहरौली पुलिस से की तो उनकी सुनवाई नहीं की ऐसा परिजनों का आरोप है।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments