Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बड़ागांव में प्लाट के विवाद में युवक ने गोली मारने का लगाया आरोप

मऊरानीपुर के बड़ागांव में प्लॉट से कब्जा हटाने को लेकर दबंग ने युवक को गोली मार दी। जिससे गोली युवक को जा लगी।जिसके बाद युवक अचेत होकर गिर गया।जहां से परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया एवम घटना की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी क्रपेंद्र सिंह पुत्र रज्जन सिंह का गांव के ही युवक से प्लॉट से कब्जा हटाने को लेकर विवाद चल रहा था।जिसके चलते क्रपेंद्र ने उक्त युवक से प्लॉट से कब्जा हटाने को लेकर कहा।जिसके बाद दोनो के बीच कहा सुनी हो गई।इसी दौरान उक्त युवक के बेटे द्वारा पीछे से गोली चला दी और गोली युवक को जा लगी।इसी दौरान वह अचेत होकर गिर पड़ा।वही गोली की आवाज सुन लोग एकत्र हो गए और परिजनों को सूचना देने के साथ घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया। वही घटना की सूचना पर पहुंचीं पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही शुरु कर दी।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments