Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दो महीने पहले घर से निकले युवक का आम के पेड़ पर लटका मिला कंकाल

झांसी। टहरौली थाना अंतर्गत ग्राम गुदाहा में दो महीने पहले गाय की रस्सी लेकर घर से निकले 28 वर्षीय युवक पवन पुत्र ग्यादीन दो महीने पहले अपनी पत्नी से झगड़ा करके घर से निकल गया था। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।आज रविवार को खेत की कटाई कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि आम के पेड़ पर कुछ लटक रहा है।पास जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई वही कंकाल आम के पेड़ पर लटका हुआ एवं खेत में जगह जगह बिखरी पड़ी हड्डियों को देख कर मजदूर परेशान हुए और इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और देखने के लिए ग्रामीण इकट्ठे हो गए।ग्रामीणों की मदद  से कंकाल की पहचान पवन अहिरवार पुत्र ग्यादीन के रूप में हुई।बताया जा रहा है की मृतक शराब पीने का आदि था एवं उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ नहीं रहते थे सूचना मिलने पर टहरौली थाना प्रभारी  पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे और  खेत मे बिखरे पडी हड्डियों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मउरानीपुर भेज दिया है।

✍️Report- राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments