मुस्लिम धर्म गुरुओं ने 28 सितंबर की जगह 29 को बारा बफात का जलूस निकालने की जताई सहमति
झांसी। मऊरानीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला जलविहार महोत्सव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशाशन ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में प्रशाशन के सामने निकलने वाले विमानों के विहार वा गणेश विसर्जन की जिम्मेदारी के साथ उसी दिन मुस्लिम समुदाय के ईद ई मिलाद के मौके पर बारा बरात के जुलूस को भी शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने की भी जिम्मेदारी थी। जिसको लेकर आज मुस्लिम समुदाय मऊरानीपुर के धर्म गुरुओं के साथ उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह, कोतवाली प्रभारी जेपी पाल सहित बैठक की गई। जिसमे सर्व सहमति से मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा बारा बफात के जुलूस को 28 की जगह 29 सितंबर को निकालने का निर्णय लिया गया। जो गंगा जमीनी तहजीब की मिशाल साबित हुई है।इस मौके पर मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह,कोतवाली प्रभारी जेपी पाल द्वारा नूरानी मस्जिद के पास एक बैठक मुस्लिम समुदाय के लोगो और धर्म गुरुओं के साथ की। जिसमे प्रशाशन द्वारा एक साथ 28 सितंबर को विमानों का विहार और गणेश विसर्जन को लेकर रास्ते में होने वाले अवरोध को देखते हुए अपील की गई। जिसके बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं ने प्रशाशन की अपील को माना और बारा बफात के जुलूस को 28 की जगह 29 को धूमधाम के साथ निकालने का निर्णय लिया। इस निर्णय की प्रसंशा हर जगह की जा रही है। इस मौके पर हाजी तुफैल अहमद, मकबूल अहमद, हाफिज आसिफ रजा इमाम मस्जिद बड़ा बाजार, शाविर नेता,इकबाल वारसी,सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments