Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कड़ी सुरक्षा में होगा मेला जलविहार महोत्सव,चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहेगा तैनात....

मजनूओ के लिए बना मजनू पिंजरा,ड्रोन कैमरे से भी रखी जायेगी नजर
झांसी। मऊरानीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला जल विहार महोत्सव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिसके लिए बाहर से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। जिसमे लगभग 109 दरोगा और 380 सिपाही मेले की निगरानी के लिए लगाए गए है।पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला जल विहार महोत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए है। वही मेले में किसी प्रकार की कोई अव्यस्था न हो इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस एवं एसपी देहात गोपीनाथ सोनी लगातार निगरानी बनाए हुए है । जिसको लेकर मऊरानीपुर में इटावा से 10 दरोगा,70  महिला एवम पुरुष सिपाही ,फतेहगढ़ से 10 दरोगा 45 महिला एवम पुरुष सिपाही,जालौन से 17 दरोगा ,85 महिला एवम पुरुष सिपाही,कन्नौज से 10 दरोगा ,45 महिला एवम पुरुष सिपाही,कानपुर से 10 दरोगा ,70 महिला एवम पुरुष सिपाही, ओरैया से 10 दरोगा, 60 महिला एवम पुरुष सिपाही, अभी तक सुरक्षा में लगाए गए है। अभी कुछ जनपद से ड्यूटी और लगाई जाएगी। इसके अलावा झांसी जनपद के थानों का भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही मेले के दौरान 2 फायर ब्रिगेड की गाडियां ,1 पीएसी भी तैनात की जाएगी,वही 12 जल पुलिस के जवान भी तैनात किए गए है। और मेले में लोगो की समस्या और परेशानी को देखते हुए मेला थाना भी बनाया गया है। और पूरे मेले की ड्रोन केमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जायेगी।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments