Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पारदर्शिता के साथ हुआ मेले की दुकानों का वितरण,ड्रा माध्यम से संतुष्ट दिखाई दिए दुकानदार

झांसी। मऊरानीपुर में लगने वाले ऐतिहासिक मेला जल विहार महोत्सव में स्थानीय एवम बाहरी दुकानदारों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति शशि श्रीवास एवं आयुष श्रीवास के द्वारा नगर पालिका प्रशासन के साथ लकी ड्रा के माध्यम से दुकानों का वितरण किया गया। जिसमे दुकानदारों को बीच के बिचौलियों से बचाकर सीधे तरीके से दुकानें वितरण की गई।रविवार को मऊरानीपुर के नवीन मेला ग्राउंड के मच पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास के द्वारा नगर पालिका टीम के साथ मेले की दुकानों का वितरण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के सामने एक बड़ी समस्या यह थी। की दुकानों की संख्या कम थी और आवेदन अधिक थे। ऐसे में दुकानों का वितरण पारदर्शिता के साथ किया जाना एक चुनौती से कम नही था। जिसके चलते आज लकी ड्रा के माध्यम से दुकानों का वितरण दुकानदारों को किया गया। जिससे इस बार दुकानदारों को बीच के बिचौलियों से बचाया जा सका। कुलमिलाकर ड्रा के माध्यम से दुकानों के आवंटन से दुकानदार संतुष्ट दिखाई दिए।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments