आपको बताये भंडरा में सिचाई हेतु डाली गई बंधी से तीन दर्जन से अधिक किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन दो दिन से जलमग्न है । मऊरानीपुर तहसील के ग्राम पंचायत भंडरा में सपरार प्रखंड के द्वारा बनाई गई बंधी में बरसाती पानी निकास न होने के कारण सैकड़ो बीघा में चना,मटर,सरसों की फसल नष्ट होने की कगार पर है । वही किसानों ने बताया कि पानी निकासी की जगह पर कुछ किसानों ने कई वर्षों बनाई गई नाली जोतकर खेत मे जोड़ ली है जिससे यह परेशानी बनी हुई है । उन्होंने बताया कि इसको लेकर कई बार शिकायत की है लेकिन कब्जा धारियों पर कोई कार्यवाही नही हुई है । वहीं किसानों ने बताया तीन दिन से विभागों के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी अधिकारी ने हमारी नही सुनी है जबकि अगर इसी तरह खेतों में बरसाती पानी रुका रहा और कोई जलनिकासी का रास्ता नहीं निकला गया तो स्थिति वेहद खराब हो जायेगी अभी जो भी फसल शेष है किसान उससे भी हाथ धो बैठेगे और सैकड़ों किसान परिवार दाने दाने को मोहताज हो जायेगे। जिसको लेकर भंडरा निवासी आनंद पटेल,फखरुद्दीन, करण ,गजेंद्र पटेल,रामस्वरूप पटेल,पुष्पेंद्र,बल्लू ,भागीरथ,घनश्याम पटेल फूल खां,शहजाद,नईम खान नंदू,अनिल पालीवाल,किशोरी, मथुरा लक्ष्मी,कमलापत, श्रीपत पाल आदि दो दर्जन से अधिक किसानों ने शासन, प्रशासन से जल्द से जल्द बंधी से जलनिकासी के लिए गुहार लगाई है साथ ही बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का विभागीय अधिकारियों से सर्वे कराकर मुआवजे की माँग की है ।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments