मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके बाद सभी रैली जनसभा पर रोक लगाई गई है । तो वही बसपा प्रत्यासी के पिता पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरबार को जन सभा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री सहित एक दर्जन से अधिक लोगो पर कार्यवाही की है।
मामला मऊरानीपुर के बम्होरी सुहागी गांव का बताया गया है । जहां पूर्व मंत्री अपने बेटे रोहित रतन के लिए एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पूर्व मंत्री सहित बसपा जिलाध्यक्ष राजू राजगढ के साथ एक दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 188, 269,171 कोविड महामारी के तहत कार्यवाही की है।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments