Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आखिर कौन जिम्मेदार है,गरौठा चौराहे पर छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत होने का,क्या अतिक्रमण की वजह से गई होनहार छात्र की जान !

मऊरानीपुर। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम भदरवारा से एक पढ़ने लिखने वाला छात्र रोहित अपने पढ़ने के लिए मऊरानीपुर से किताबो को लेकर अपने गांव जाने के लिए टेक्सी का इंतजार कर रहा था तभी एक रिस्तेदार वहां से निकल पड़ा उसे देखकर छात्र रोहित ने उसे सम्मान देने के लिए पैर छूना चाहा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और छात्र की मौत हो गई।लेकिन देखा जाए तो इस मौत का जिम्मेदार कौन है गरौठा चौराहे पर फैला अतिक्रमण या स्थानीय प्रशासन जिसको बार बार अवगत कराने के बाद भी आज तक अतिक्रमण के विरुद्घ कोई अभियान नही चलाया ओर अगर प्रशासन ने कभी कागजी खाना पूर्ति के लिए अगर इस चौराहे पर अभियान चलाया भी तो दो दिन बाद पुनः वहां अतिक्रमण फैल गया।जबकि गरौठा चौराहा झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है जिससे बड़े बड़े वाहन व सैलानियों की गाड़ियां निकलती है।इसके बाद भी लगभग 40 फुट से अधिक चौड़ी सड़क को देखा जाए तो ठेला आपे खड़े होने से व कब्जा किये गुमटी रखे हुए दुकानदार अपना सामान सड़क पर फैलाने से चौड़ी सड़क आधी से कम रह जाती है।जिससे पूरे दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती कभी कभी तो घण्टो जाम में गम्भीर मरीज फस जाते है।जो सिर्फ अपनी जान को बचाने व हॉस्पिटल पहुचने के लिए भगवान को याद करते है।एक आश्चर्य बाली बात यह है कि इस चौराहे से लगभग 300 या 400 मीटर दूरी पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के कार्यालय है और इसी रास्ते से सभी अधिकारियों को निकलना पड़ता है यहां तक जिले से आने वाले उच्चाधिकारियों को भी इसी रास्ते होते हुए आना जाना पड़ता है लेकिन उनकी नजर अतिक्रमण पर नही पड़ती है।लेकिन कुछ भी हो इस अतिक्रमण होने को ही लोग गुरुवार को छात्र की ट्रक से कुचलकर होने वाली दर्दनाक मौत मान रहे है तो इस दर्दनाक मौत का जिम्मेदार कौन अतिक्रमण करने वाले या स्थानीय प्रशासन जिसे बार बार अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही नही करता है। कुलमिलाकर अब देखने वाली बात होगी कि इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी कब सड़क के दोनों तरफ कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते है।  


रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments