गरौठा। तहसील अंतर्गत ग्राम रमपुरा सहित करीब आधा दर्जन ग्रामों में लगभग 3 दिन से हुई बेमौसम बारिश एवं ओले गिरने से किसानों की फसलें तबाह हो गई। तथा एक तरफ किसान पहले से ही खरीफ की फसल से टूटा हुआ था कि अब किसान के लिए आसमान से गिरी आफत ने किसानों की और चिंता बढ़ा दी। किसान दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबता जा रहा है किसान को सिर्फ एक ही सहारा रहता है। कि वह अपनी मेहनत से खेती करके अपना घर एवं अपनी जीविका चलाता है। इसी बीच कुदरत के कहर किसानों के लिए आफत बन गया। किसानों द्वारा बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई थी। जिसका कई किसानों को आज तक सरकार की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली तथा जैसे तैसे कर्ज लेकर किसानों ने अपना बीज बोया तथा किसानों की खेती पकने की कगार पर थी। इसी बीच कुदरत का कहर किसानों के लिए आफत बनकर टूट पड़ा। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई। अब देखना यह है की शासन प्रशासन किसानों को आर्थिक मदद कब तक देता है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments