Hot Posts

6/recent/ticker-posts

15 दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय योग प्रशिक्षण का समापन

झांसी। मऊरानीपुर ब्लॉक में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षुओं ने योग अध्यापिका कल्पना साहू को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गौरतलब हो कि मऊरानीपुर ब्लॉक परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 अक्टूबर से 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें ग्राम पंचायतों से चयनित युवक व युवती को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा था योग प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को पिछले 15 दिनों से आसन प्राणायाम का अभ्यास करने के साथ योग की महत्ता भी बताई जा रही थी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विनोद बारी रहे, यश वर्धन पटेल लारौनी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे लिए शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से लाभदायक है। समय निकालकर सभी को योग करने और स्वस्थ रहने की जरूरत है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों ने योग का प्रदर्शन करते हुए इससे होने वाले लाभ भी गिनाये। समापन कार्यक्रम का संचालन आशीष नायक बम्हौरी ने किया। इस मौके पर बाबूलाल सर, अरविंद कुशवाहा कोटरा, कमलेश कुशवाहा, आयुष यादव स्यावनी, धर्मेंद्र पटेल लारौनी, संजय बरोरी, लेखराज कुशवाहा सुहागपुरा, पवन कोटरा, मनीष पाठक स्यावरी, मानवेंद्र लारौनी, बृजेंद्र अहिरवार, प्रशांत, रोशन लारौनी, राहुल नायक बम्हौरी, नेहा करिश्मा प्रार्थी कोटरा रुखसाना ककरवारा, जयंती पंचमपुरा, महक यादव, शिखा, रक्षा, सेजल श्रीधर स्यावरी, दीपशिखा साहू, मयंक भारद्वाज स्यावनी, सेफाली श्रीधर, रवेंद्र कोटरा, उदल सितौरा, ब्लाककर्मी, प्रशिक्षणार्थी एवं महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments