झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रानीपुर के ग्राम पचौरा मौजे में नहर किनारे महुआ के पेड़ से 30 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ मिला। शव की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैला गयी। तमाम क्षेत्रवासी मौके पर जा पहुंचे ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने पचौरा मौजे मेंनहर के किनारे महुआ के पेड़ से लगभग 30 वर्षीय युवक का शव लटकता हुआ देखा। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी रानीपुर चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जा पहुंची। मृतक युवक की शिनाख्त का प्रयास भी किया गया। आसपास के ग्राम प्रधानों सहित अन्य लोगों ने युवक को पहचानने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। इस संबंध में रानीपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया की मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वही इस संबंध में मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति महुआ के पेड़ से लटका हुआ है।जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। शिनाख्त होने के बाद ही स्पष्ट होगा की युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई है।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments