मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुरा में दबंग द्वारा जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से की। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर मजबूरन वृद्ध महिला और उसका परिवार पुलिस क्षेत्राधिकारी के दरवाजे पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की जाने की मांग की है।पूरा मामला मऊरानीपुर थाना के ग्राम भानपुरा का है । जहां गनेशी वाई पत्नी हरिश्चन्द्र ने बताया कि मेरे पति के द्वारा मेहनत मजदूरी करके पड़ोसी की जमीन खरीदी थी। इसी बात को पड़ोसी रंजिश मानने लगे और मेरी सास को गाली देकर कहने लगे कि जमीन आधी मेरे नाम करो या आधा पैसा दो। मेरी सास ने गाली देने से मना किया तो उक्त दबंगो ने मारपीट कर दी तथा घर के अंदर घुसकर मेरे साथ भी मारपीट कर दी और पति को जान से मारने की धमकी व गाली गलौज कर भाग गए। वही पीड़ित परिवार ने मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी। लेकिन कोतवाली पुलिस की लचर कानून व्यवस्था से परेशान पीड़ित परिवार पुलिस क्षेत्राधिकारी के दरवाजे पहुंचा और पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments