Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोसाइटी केंद्र प्रभारी पर किसानों ने लगाया खाद काला बाजारी करने का आरोप

झांसी। जहां खाद को लेकर किसान लंबी लंबी लाइन में खड़ा है। वही किसानो के हक पर सोसाइटी के केंद्र प्रभारी डाका डालने का काम कर रहे है । जहां किसान को खाद उपलब्ध न कराकर खाद की काला बाजारी करने में लगे हुए है।जिसका किसानो ने आरोप लगाते हुए केंद्र प्रभारी और उसके सहयोगियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र नगर में बने सहकारी समिति सोसाइटी केंद्र पर केंद्र प्रभारी द्वारा खाद की कालाबाजारी करने का जमकर किसानों ने आरोप लगाया है।किसानों ने बताया है कि कितने प्रभारी अपने अधीनस्थों और सहयोगियों के साथ खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। और लाइन में लगे किसानों का पूरा दिन बीत जाने के बाद भी नंबर नहीं आता है। कई किसान तो ऐसे हैं जो साथ-साथ दिन से खाद के लिए केंद्र पर पड़े हुए हैं लेकिन उन्हें अभी तक भी खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं केंद्र प्रभारी द्वारा अपने परिचित और सहयोगीयों के साथ पीछे के रास्ते से खाद की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं। जिसका कई बार लाइन में लगे किसानों ने विरोध किया केंद्र प्रभारी द्वारा कोई ना कोई बहाना बनाकर खाद बांटना बंद कर देता है और सरकारी कार्य के नाम पर केंद्र से घंटो के लिए गायब हो जाता है। जिस से परेशान किसान मजबूरन केंद्र पर ही रात गुजारने को मजबूर बने हुए हैं। वही मौके पर पहुंचे किसान कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने भी केंद्र प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जब इस संबंध में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि केंद्र प्रभारी पर लगाए गए आरोपों की वह जांच करेंगे और आरोप सही पाए जाते हैं तो कार्यवाही की जाएगी।


✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments