Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,सात लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  प्रेम नगर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को हिरासत मे लेकर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया गया है कि डेढ़ माह पूर्व प्रेमनगर और बबीना थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मथुरा पुरा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में लगी प्रेम नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथोड़ा और डंडा बरामद कर लिया है। वहीं इस घटना का एक आरोपी पहले से ही जेल में है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ माह पूर्व प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुरा में खाली प्लाट पर कुछ लोगों के रक्त रंजित अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी । जिसमें एक व्यक्ति मनोज निवासी दुर्गापुर की मौके पर मौत हो गई थी ।वही दूसरे व्यक्ति की मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वही पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।। जिसमे जांच के दौरान पता चला की जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष लोगो की गिरफ्तारी के लिए टीम बराबर दविश दे रही थी। जिसमे  पुलिस  को आज सफलता हाथ लगी। और पकड़े गए सभी आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।


✍️रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments