Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा

झांसी । मऊरानीपुर में किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन राजनैतिक के सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। और  आयुक्त झांसी मंडल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा तथा ज्ञापन में मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की गई ।
ज्ञापन में बताया गया की विगत कई दिनों से बुंदेलखंड के किसान गंभीर समस्याओं से लगातार जूझ रहे हैं शासन व प्रशासन के सामने कई बार तमाम समस्याओं सहित के लिए खाद की समस्या अवगत कराया गया है लेकिन किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है यूरिया पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। बिजली की भयंकर कटौती किसानों के लिए नीम चढ़े करेले की स्थिति बना रही है। ज्ञापन में डीएपी व यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने किसानों को रोस्टर के हिसाब से बिजली उपलब्ध कराने अन्ना पशुओं की समुचित व्यवस्था,अतिवृष्टि से हुई फसलों का तत्काल मुआवजा दिलाए जाने तथा किसानों को खाद बीज की व्यवस्था कराए जाने की मांग की गई।हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में राधारमण बाजपेई गिरीश चंद्र खरे,राकेश कुमार साहू,ब्रह्मानंद पटेल,मुन्नीलाल कुशवाहा कुरेशा बानो,राजेश कुमारी,सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।


रिपोर्ट राजीव दीक्षित,झांसी 

Post a Comment

0 Comments