Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठेकेदार की दबंग कार्यशैली से नाराज कोटेदारों ने एसडीएम व खाद्य पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

झांसी। मऊरानीपुर में सरकारी राशन की डिलेवरी करने वाले ठेकेदार की मनमानी व समय से डिलेवरी न देने की शिकायत को लेकर तहसील क्षेत्र के सरकारी राशन विक्रेताओं के साथ कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष सुदर्शन सिंह राजावत ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपजिलाधिकारी व आपूर्ति अधिकारी को सौपा। जिसमें समस्त सरकारी राशन विक्रेता उपजिलाधिकारी व आपूर्ति अधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि सिंगल स्टेज डिलेवरी के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा समय से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे समस्त तहसील का वितरण प्रभावित हो रहा है। पांच दिसंबर से विभाग द्वारा ई पॉश मशीन चालू कर दी गई है। जबकि अभी तक पूरी तहसील में अस्सी प्रतिशत खाद्य कोटेदारों तक नहीं पहुंचा। ठेकेदार द्वारा खाद्यान समय पर नही पहुंच रहा इसके अलावा खाद्यान्न तौलने में पल्लेदारों एवम ड्राइवरों द्वारा आनाकानी करते हैं।
राशन विक्रेताओं द्वारा ठेकेदार पर आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा माल दुकान तक पहुंचाए जाने के लिए छोटी गाड़ियों का प्रावधान है। लेकिन बड़े वाहनों को लेकर दो किलोमीटर दूर खड़ा कर कोटेदारों से अपने वाहन लाकर राशन सामग्री ले जाने को कहते तथा कुछ को तो हाइवे पर गाड़ी खड़ी कर माल ले जाने के लिए बुलाया जाता है। ज्ञापन में उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। इस दौरान ज्ञापन में जयराम,सुक्कन,पुरषोत्तम शर्मा,हीरालाल साहू,अशोक,जसवंत सिंह,ब्रजकुवर,कालका प्रसाद,अरविंद कुमार,आलोक तिवारी,राजकुमार सिंधी,देशराज,छोटेलाल,कृष्ण कुमार,कृष्णा देवी,कैलाश राय,ब्रजेंद साहू,प्रमोद,रविंद्र सिंह, कृपाराम,भास्कर सेन,धर्मेंद्र,विक्रम सिंह,सुधा सिंह,जगदीश आदि के हस्ताक्षर है।

✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments