झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए शातिर चोरों ने कई चोरियो का भी खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने मऊरानीपुर कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ संदिग्ध लोगों की तलाश में थे। तभी सुबह के समय मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के पास दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़कर कोतवाली लाया गया। जहां उनसे पूछताछ करने पर दोनो ने अपना नाम ख्याली कुशवाहा और अजय खंगार बताया। गहनता से पूछताछ की तो उक्त लोगो द्वारा नगर में हुई विभिन्न चोरियो में भी अपनी संलिप्तता बताई। जिनकी निशान देही पर चोरी का सामान सहित अवेध तमंचा ,सोने चांदी के आभूषण सहित सामान बरामद किया। जिन्हें पकड़कर जेल भेज गया।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments