Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम बुढ़िया में तालाब से नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

झांसी। मऊरानीपुर क्षेत्र में तालाब से एक कंकाल निकालने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। तालाब में मिला कंकाल लगभग 3 महीने पुराना बताया गया है। 
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुढ़िया में सड़क किनारे बने तालाब में एक अज्ञात कंकाल को ग्रामीणों ने देर शाम देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी। वही ग्राम प्रधान ने सूचना कोतवाली प्रभारी को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया और कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में मिला कंकाल किसी अज्ञात युवक का है। फिलहाल पुलिस ने अभी कंकाल को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। अब सवाल यह है कि तालाब में मिला कंकाल लगभग तीन से चार माह पुराना बताया गया है और इस कंकाल की खबर अभी तक ग्रामीणों और आस पास के किसानो को अभी तक नही हुई। क्या किसी अज्ञात लोगो द्वारा कंकाल को फेंका गया है। या फिर कोई तालाब में फेंक के गया है। तमाम सवालों के जवाब किसी के पास नही है। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद क्या कुछ सामने आता है। यह एक बड़ा सवाल है।

✍️रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments