Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इलाज कराने आई महिला और उसके बेटे के साथ दबंग सोसायटी सचिव और उनके साथी ने की मारपीट,पीड़ित महिला ने कोतवाली मे दिया प्रार्थना पत्र !

मऊरानीपुर। दबंग सोसायटी सचिव एवं साथी ने मिलकर की युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की हे।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरी घाट निवासी महिला रामकली पत्नी बालादीन ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर हुए बताया है कि मैं और मेरा पुत्र राधा हॉस्पिटल में इलाज कराने आए थे। मेरे पुत्र हॉस्पिटल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके हम दोनों इलाज कराने हॉस्पिटल में चले गए। इसी दौरान वहीं समीप में बनी सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र सिंह व कुलदीप यादव आए और मेरी रखी गाड़ी को तोड़ने लगे यह देखकर मेरा पुत्र आया और कहने लगा भैया क्या बात है तो उसके साथ मारपीट कर दी तथा भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जिसको देखकर मैं भी बाहर आई और मैंने कहा भैया क्या बात हो गई तो बो लोग मुझे भी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देगा चले गए जिसकी शिकायत मैंने मऊरानीपुर कोतवाली वा पुलिस क्षेत्र अधिकारी से की और न्याय की गुहार लगाई।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 




Post a Comment

0 Comments