झांसी।शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव का नामांकन कराने शिक्षक संघ के उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कराने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। प्रत्याशी नामांकन के दौरान भीड़ के साथ परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उनके साथ सिर्फ पांच लोग ही नामांकन स्थल पर बनाई गई बैरिकेडिंग के अंदर जा सके। इसके अलावा प्रत्याशी के वाहन प्रवेश से सौ मीटर का दायरा निश्चित किया गया है। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की निगरानी रहेगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सका। निर्देशन स्थल से 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही अनुमन्य रहे।
निर्दलीय स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर हरिओम बादल ने बताया है कि पिछले कई सालों से चली आ रही मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयास किए जाएंगे साथ ही साथ शिक्षकों के वेतन वृद्धि को लेकर भी सदन में बात रखी जाएगी।
रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments