झांसी। मोठ कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने हजारों की नगदी और सोने चांदी के आभूषण बरामद कर शातिर चोरों को जेल भेजा गया।
आपको बता दे की झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के नेतृत्व में लगातार अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम ने मोठ कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता द्वारा अपने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान पर थे। तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग शीतला ग्रह के पास बैठे है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर सभी चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया और पकड़कर कोतवाली लाए। जहां उनसे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई तो उनके पास से ₹57000 नगद सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके साथ ही बदमाशों ने और थाना क्षेत्र के रेव गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया। जिन्हें पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है।
✍️रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments