Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्यार में असफल प्रेमी ने रची थी खुद को अगवा करने की साजिश,मऊरानीपुर पुलिस ने किया खुलासा !

मऊरानीपुर।असफल प्रेमी ने खुद को अगवा करने का किया नाटक और खुद अपने शरीर को चुटहिल कर पुलिस को कई दिनों तक गुमराह किया लेकिन पुलिस की जांच के सामने पूरा नाटक उजागर हो गया। इसका उदाहरण मऊरानीपुर में उस समय देखने को मिला जब पुलिस ने इसका खुलासा किया। एक युवक ने प्रेमिका की चाहत में अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर खुद को गायब करने, ब्लेड से घाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने जैसा षड़यंत्रत रच लिया था।बताते चलें कि झांसी जिले के मऊरानीपुर थानान्तर्गत कटरा मोहल्ले में रहने वाले हिमांशु श्रीवास ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उसके भाई हिर्तिक के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी जैसे मैसेज आ रहे हैं। साथ ही उसके भाई को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की। छानबीन के दौरान पुलिस को चौकाने वाले तथ्य सामने आया ।छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि हिर्तिक एक लड़की से प्रेम करता है। साथ ही वह उस लड़की से शादी करना चाहता था, जबकि लड़की शादी से इंकार कर रही थी। हिर्तिक को यह बात रास नहीं आ रही थी। उसने लड़की को सबक सिखाने के लिए उसे झूठे केस में फसाने की योजना बनाई।योजना के तहत हिर्तिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले एक मोबाइल सिम निकलवाई। इसके बाद दोस्तों से खुद को जान से मारने की धमकी दिलवाई। इतना ही नहीं फिल्मी स्टायल से हिर्तिक ने खुद को गायब करवा लिया और शरीर पर ब्लेड के घाव बना लिए। इसके बाद सारे प्रकरण में लड़की को फंसाने का प्रयास शुरु कर दियाछानबीन करने के बाद पुलिस ने आरोपी हिर्तिक श्रीवास,सिम विक्र्रेता उमेश सेन और उसके नाबालिग दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।


रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments