मऊरानीपुर। ग्राम पंचायत दुर्गापुर में खंड विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना एवं उनके के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुर्गापुर में खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा के मुख्यातिथय में एक चोपाल का आयोजन किया गया।जिसमे ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताया तथा ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को सुना जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए कहा गया।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हर्ष नायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को तारीफ की तथा खंड विकास अधिकारी ने भी गांव के विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की।इस मौके पर एडीओ मथुरा पाल,प्रदीप सोनी ग्राम विकास अधिकारी,रिंकू मिश्रा रोजगार सेवक, पंचायत सहायक अमन खरे, ए डी ओ आई एस वी मनमोहन दोहरे,लेखपाल अमित यादव,बी एम एम सुमित्रा यादव,पंकज पाठक,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शकुंतला दीदी एवं समस्त विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments