Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी पुलिस ने पांच अंतर्राजीय बदमाशों को किया गिरफ्तार


झांसी।मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगातार राहजनी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राजिय बदमाशों के गिरोह के पांच सदस्यों को झांसी की एसओजी, मोठ, पूछ, और एरच थाना की संयुक्त टीम ने दबोच लिया। पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लग्जरी गाडियां, मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस सहित लूट का माल बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों का काफी बड़ा अपराधिक इतिहास है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कानपुर देहात, जालौन, झांसी, मोठ, सिमरा, ललितपुर, मध्यप्रदेश के जिला दतिया, शिवपुरी, महौबा आदि जिलों में हाईवे पर राहगीरों को रोक कर डरा धमका कर लूट डकैती की घटना को एक गिरोह द्वारा लगातार अंजाम दिया जा रहा था। इस गिरोह को दबोचने के लिए एडीजी कानपुर जोन के निर्देशन पर डीआईजी जोगेंद्र सिंह, एसएसपी राजेश एस के नेतृत्व में झांसी एसओजी, सर्वलांस, मोठ, पूछ और एरच थाना पुलिस की टीम हाईवे पर लगातार इनकी तलाश में लगी थी। तभी देर रात एरच में मीर साहब की मजार के पास खड़ी एक लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने हाईवे पर लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से अलग अलग स्थानों से लूट के 95 हजार की नकदी, दो तमंचा सात कारतूस, चार मोबाइल फोन, एक एक्सायुव कार, दो बंडल आला नकब बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गयापाल निवासी कबराई महोबा, छोटेलाल कुशवाह निवासी मौदहा हमीरपुर, नरेंद्र पाल निवासी कबरई महोबा, सुंदर कुशवाह निवासी गांधी गंज मऊरानीपुर, अजय कुशवाह निवासी करवाई महोबा बताया। वही उनके दो साथी मौके से भाग गए जिनके नाम महेंद्र पाल, बाबूराम निवासी करवाई बताए गए। पुलिस टीम भागे गए दोनो बदमाशों की तलाश कर रही है। वही एसपी देहात ने शातिर बदमाश गिरोह को दबोचने वाली एसओजी और एरच थाना पुलिस को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments