झांसी। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने झांसी पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शराब बंद होने के नकारात्मक लक्षण यही है कि इससे गरीब परिवार बर्बाद हो रहे है।गौशालाओ में स्वस्थ्य पशु नही रखे जा सकते इनको तो गौपालक ही सुरक्षित रख सकते है। ऑर्गेनिक खाद से मुक्ति पाकर गोबर का खाद खेत में प्रयोग कर खेती कर होने बाली बड़ी बड़ी बीमारियों से बच सकते है। गौशालाओं में बीमार पशु ही सुरक्षित रह सकते है। करोड़ों की संख्या में गौवंश सड़कों पर मारा मारा फिर रहा है। सरकार द्वारा गौपालक योजना चलाना चाहिए उन्होंने कहा कि अभी मैं सरकार में नही लेकिन भाजपा की हूं अगर सरकार मेरी बात मानकर शराब बंदी को लेकर कदम उठाए तो पूर्व से भी बड़ी जीत कोई नही टाल सकता लेकिन अगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो नुकसान पक्का है।इसको लेकर केंद्र सरकार को भी अवगत करा दिया गया। उन्होंने कहा शराब को धार्मिक स्थल,स्कूलों व बस्ती से एक किलोमीटर दूर ही रहना चाहिए। उमा भारती से जब बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए पूछा गया तो उन्होंने बताया बुंदेलखंड राज्य बनाना तो उनकी राजनीति में आने से पहले से मुद्दा चला आ रहा है। इसको तो उठाना चाहिए हम सबके साथ है लेकिन बुंदेलखंड राज्य में मध्य प्रदेश के लोग शामिल नही होना चाहते।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments